बाड़मेर.सदर थाने में शनिवार को 15 लाख की अवैध शराब पर पीला पंजा चलाकर उसका निस्तारण किया गया. जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सदर थाना परिसर में ही गड्ढा खोदकर कर जब्त की गई अवैध शराब को नष्ट किया गया है. बाड़मेर जिले में आबकारी विभाग की ओर से कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब का निस्तारण शनिवार को सदर थाने में जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
दरअसल सदर थाना परिसर में जेसीबी की मदद से एक गड्ढा खोदकर अवैध शराब नष्ट की गई. इसकी आज की अनुमानित कीमत करीबन 15 लाख रुपए बताई जा रही है. जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा ने बताया कि तीन-चार साल पहले की गई कार्रवाई के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब का निस्तारण किया गया. उन्होंने बताया कि आबकारी एक्ट के तहत पकड़ी गई शराब को माननीय न्यायालय के आदेशों के बाद नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसमें अलग अलग राज्य हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ निर्मित अवैध शराब है जिसका आज निस्तारण किया गया है.