राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर:13वीं जिला स्तरीय बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ - Sewana News

बाड़मेर जिले के सिवाना क्षेत्र के मायलावास में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय प्रांगण में तीन दिवसीय 13वीं जिला स्तरीय बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. वहीं इस प्रतियोगिता का आयोजन 17 सितम्बर से 19 सितम्बर तक होगा.

District Level Girls Sports Competition, जिला स्तरीय बालिका खेलकूद प्रतियोगिता

By

Published : Sep 17, 2019, 8:17 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना क्षेत्र के मायलावास में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय प्रांगण में तीन दिवसीय 13वीं जिला स्तरीय खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बेडमिंटन, एथेलेटिक्स, स्पोटर्स और सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. वहीं इस प्रतियोगिता का आयोजन 17 सितम्बर से 19 सितम्बर तक होगा. प्रतियोगिता के शुभारंभ पर अतिथियों का बालिका खिलाड़ियों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

13वीं जिला स्तरीय बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रतियोगिता समारोह को बालोतरा भाजपा जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत खुशी की बात है कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है और इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है. उन्होंने कहा कि खेल हमारे शरीर के लिए शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए बहुत ही आवश्यक है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि खेल पहले भी खेले जाते थे लेकिन 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ और 21 जून को पूरे विश्व में योगा दिवस मनाने का अवसर प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि उसके बाद खेलों में भारत निरंतर अच्छी सफलता हासिल की.

पढ़ें- करौली: पीएम मोदी के जन्मदिन पर मनाया सेवा सप्ताह

वहीं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाबूलाल परिहार ने कहा कि खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है इसलिए कभी खिलाड़ियों को हताश नहीं होना चाहिए. मंच पर बैठे अतिथियों ने भी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पारंपरिक खेलों के बारे में बताया. इस मौके जय प्रकाश व्यास , हनुमानराम चौधरी, सिवाना प्रधान प्रतिनिधि वीरसिंह सैला, सुरताराम देवासी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details