राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भविष्योन्मुखी और सर्वसमावेशी संविधान देने के लिए देश बाबा साहब का सदैव ऋणी रहेगा- कैलाश चौधरी

बाड़मेर के बायतु में बुधवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी के बारे में जानकारी दी.

130th Birth Anniversary of Baba Saheb Bhimrao Ambedkar, बाड़मेर की ताजा हिंदी खबरें
बायतु में मनाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती

By

Published : Apr 14, 2021, 10:48 PM IST

बायतु (बाड़मेर).जिले के बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर पुराना गांव बायतू में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई. जयंती समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने पिछड़े और शोषित तबके को समाज की मुख्यधारा में लाने, सबको समान अधिकार दिलाने का कार्य किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने समाज में व्याप्त भेदभाव और कुरीतियों को मिटाने के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया. कृतज्ञ देश उनका सदैव ऋणी रहेगा. हमें भी बाबा साहब के आदर्शों का अनुसरण कर समरसता आधारित शोषण-मुक्त समाज के उनके सपने को साकार करने में अपनी भूमिका निभाने की बात कही.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की जयंती पर आयोजित किए गए विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. केंद्रीय मंत्री चौधरी कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों और कार्यकर्ताओं से संवाद किया और प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया.

पढ़ें-दर्दनाक: भरतपुर में दम घुटने से 3 बच्चियों की मौत, खेल-खेल में लॉक कर दी थी वैन की विंडो

इस दौरान कैलाश चौधरी ने बाबा साहब के आदर्शों का अनुसरण कर समरसता आधारित शोषण-मुक्त समाज के उनके सपने को साकार करने मे अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचार और आदर्श आज भी लाखों लोगों को ताकत देते हैं. हम अपने राष्ट्र के लिए उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बाबासाहेब ने पिछड़े और शोषित तबके को समाज की मुख्यधारा में लाने, सबको समान अधिकार दिलाने और समाज में व्याप्त भेदभाव और कुरीतियों को मिटाने के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details