बाड़मेर.सीएम अशोक गहलोत की ओर सेबजट में क्षेत्र के लिए की गई घोषणा का कार्य जमीनी स्तर पर शुरू हो गया है. क्षेत्र में कई विकास कार्यों के लिए सरकार की ओर से वित्तीय स्वीकृति मिल गई है. सरकार की ओर से क्षेत्र में पेयजल योजना के लिए 13 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. इससे बाड़मेर वासियों को पानी की समस्या से जल्द निजात मिलेगा.
लंबे समय से खराब पड़ी सड़कों के दुरुस्तीकरण का कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा है. विवेकानंद सर्किल से लेकर डीटीओ ऑफिस तक सबसे लंबी सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है. कार्यों की गुणवत्ता जांचने के लिए प्रशासन के अधिकारियों के साथ विधायक मेवाराम जैन और चेयरमैन दीपक माली भी पहुंचे. साथ ही क्षेत्र में पिछले लंबे समय से चल रही पेयजल समस्या का भी निस्तारण किया जा रहा है. पेयजल समस्या को दुरुस्त करने के लिए 13 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल गई है. पूर्व में पेयजल की समस्या के लिए 10 करोड़ की स्वीकृति मिली थी. लेकिन अब इसे 13 करोड़ रुपए कर दिया गया है.