राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर जिला कारागृह में 126 बंदी कोरोना पॉजिटिव, जेल को बनाया अस्थाई कोविड केयर सेंटर - Corona positive in jail

सरहदी जिले बाड़मेर के जिला कारागृह में 126 बंदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने जेल को अस्थाई कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है. जिला कलेक्टर के अनुसार अभी संक्रमित लोगों में कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है.

Corona positive in barmer jail, 126 prisoners Corona positive
बाड़मेर जिला जेल में 126 बंदी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 26, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 5:18 PM IST

बाड़मेर.जिला कारागृह में कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है. तीन दिन पहले 4 बंदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला कारागृह में बंद 189 लोगों की जांच करवाई गई. जिसमें मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक 46 बंदी पॉजिटिव मिले हैं.

126 बंदी कोरोना पॉजिटिव

वहीं, बुधवार दोपहर में आई रिपोर्ट में कारागृह के 80 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, एएसपी खीव सिंह भाटी और चिकित्सा अधिकारी जिला कारागृह पहुंचे. जहां तमाम व्यवस्था और जांच के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

पढ़ें-डूंगरपुर: परिजनों की लापरवाही के चलते कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर जिला कारागृह के 126 बंदियों की रिपोर्ट अब तक कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद जिला कारागृह को अस्थाई कोविड केयर सेंटर बना लिया गया है. साथ ही जो बंदी कोरोना से संक्रमित नहीं हैं, उन्हें अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है.

जिला कारागृह में तीन मेडिकल टीमें बनाकर लगा दी गई हैं. इसके अलावा पूरे जेल परिसर में सैनिटाइजर का छिड़काव करवा दिया गया है. कलेक्टर ने बताया कि अभी पॉजिटिव मरीजों में कोई भी गंभीर नहीं है. बता दें कि बाड़मेर जिला कारागृह में 6 बैरक हैं, जिनमें करीबन 200 बंदी बंद हैं. ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.

Last Updated : Aug 26, 2020, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details