सिवाना (बाड़मेर). सिवाना उपखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. चिकित्सा विभाग की सतर्कता और सीएमएचओ के निर्देशानुसार मेडिकल टीमों की ओर से रेंडमली सेंपलिंग भी शुरू कर दी गई है. जिसमें लगातार कोराना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के संक्रमित होने के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं.
सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने लोगों को जागरूक करने को लेकर शुक्रवार को कस्बे के गांधी चौक पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आने-जाने वाले लोगों को कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने को कहा. कोरोना संक्रमण में लापरवाह होकर बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों को एसडीएम ने समझाइश करते हुए, मास्क लगाने की हिदायत दी, साथ ही कुछ लोगों के चालान भी बनाए गए.