राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : सिवाना उपखंड में सामने आए 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, SDM ने की ये अपील - Corona Transition News Siwana Barmer

बाड़मेर में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या चिंता का विषय बनती जा रही है. प्रवासियों के लौटने से शुरू हुआ संक्रमण का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से कोराना जांच हेतु सैंपलिंग करवाई जा रही है.

Corona Transition News Siwana Barmer, कोरोना संक्रमण न्यूज सिवाना बाड़मेर
सिवाना में मने आए 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Aug 14, 2020, 9:43 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). सिवाना उपखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. चिकित्सा विभाग की सतर्कता और सीएमएचओ के निर्देशानुसार मेडिकल टीमों की ओर से रेंडमली सेंपलिंग भी शुरू कर दी गई है. जिसमें लगातार कोराना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के संक्रमित होने के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं.

सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने लोगों को जागरूक करने को लेकर शुक्रवार को कस्बे के गांधी चौक पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आने-जाने वाले लोगों को कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने को कहा. कोरोना संक्रमण में लापरवाह होकर बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों को एसडीएम ने समझाइश करते हुए, मास्क लगाने की हिदायत दी, साथ ही कुछ लोगों के चालान भी बनाए गए.

पढ़ें-अलवर: बानसूर में 5 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने

SDM ने की अपील...

एसडीएम कुसुमलता ने ईटीवी भारत के माध्यम से आमजन और उपखंड वासियों को कोराना से सतर्कता बरतने की अपील की है. साथ ही घर से बाहर निकलते वक्त मुंह पर मास्क लगाने और हाथ धोने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग रखने की बात कही.

वहीं, कस्बे के दुकानदारों और व्यापारियों को सामान बेचते और सामान लेने आने वाले ग्राहकों को बिना मास्क लगाए को सामान नहीं देने और मास्क लगाने की अपील की है. साथ ही SDM ने सिवाना उपखंड वासियों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर इकट्ठा नहीं होने और सामाजिक कार्यक्रमों और बैठकों में भाग नहीं लेने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details