बालोतरा (बाड़मेर). विधानसभा क्षेत्र पचपदरा की पंचायत समिति कल्याणपुर और बालोतरा की विभिन्न 25 ग्राम पंचायतों के 57 गावों में घर-घर एवं ढाणियों तक पेयजल पहुंचाने के लिए 106 करोड़ की लागत की 21 योजनाओं को राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई हैं. शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही इन सभी गावों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
विधायक मदन प्रजापत ने बताया कि इन पेयजल योजनाओं के माध्यम से लंबे समय से पेयजल से वंचित गावों के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा और पशुओं के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा.
पढ़ें-महापौर और पार्षद निलंबन मामला, इंदिरा गांधी के आपातकाल की पुनरावृति कर रही गहलोत सरकार: भागीरथ चौधरी
विधानसभा क्षेत्र के इन गांवों में पहुंचेगा पानी
विधायक मदन प्रजापत ने बताया कि अराबा चौहान, निंबाखेडा, अराबा उडा, अराबा नागणेचा, अराबा पुरोहितान दुदावतान 673.74 लाख, डोली कल्ला, साहिबनगर, डोली खुर्द, डोली राजगुरा 814.73 लाख, गंगावास, पालापुरा 481.12 लाख, देमों की ढाणी, घड़ोई चारणान, घड़ोई सोढा, धर्मसर, बागलोप 449.36 लाख, भगोणियों की ढाणी, गोदावास, गोदावास कल्ला, ग्वालनाडा 712.84 लाख, खारवा, विरधाणियों की ढाणी 352.53 लाख, कोराना, वाडियों की ढाणी, पारालीया धामट 557.07 लाख, मंडली, बागावास, थूंबली 653.04 लाख, बांकियावास खुर्द, बांकियावास कल्ला, देवरिया, नागाणा, रामदेवपुरा, थोरियों की ढाणी, वीलों की ढाणी 1004.85 लाख, सुरपुरा 238.62 लाख, पटाऊकल्ला, पटाऊ खुर्द, कुडी 692.32 लाख, रामनगर, थोब, राजेश्वर नगर 622.29 लाख, देवनगर, ठाकरखेडा 419.21 लाख, उमरलाई खालसा, उमरलाई जागीर 497.67 लाख, जसोल-369.98 लाख, आसोतरा 192.14 लाख, असाडा 356.75 लाख, बडला (दूदवा मल्लीनाथ) 139.76 लाख, सरवड़ी 114.48 लाख, भांडियावास, 367.34 लाख तथाा कांकराला 102.28 लाख की स्कीम स्वीकृत हुई है.
पढ़ें-प्यास से मासूम की मौत मामले में BJP ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा-(अ)शोक जी जनता माफ नहीं करेगी
ग्रामीणों ने जताया आभार
पेयजल योजनाओं की स्वीकृति मिलने पर ब्लॉक अध्यक्ष तीलाराम, जितेंद्र सिंह उमरलाई, मूल सिंह, नारायण सिंह, हेमाराम, धीमाराम विश्नोई, फिरोज खान, रोशन खां, रामसिंह, मेहताब सिंह, कानाराम, पाबुराम, मंगल सिंह, ईश्वर सिंह, मुकेश संत, जगदीश देवासी, ठाकर गोदारा, महेंद्र सिंह, देवी सिंह, मोहन भील, बाबूलाल नामा, वगताराम, गेापाराम, उम्मेद सिंह सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जलदाय मंत्री बीडी कल्ला और पचपदरा विधायक मदन प्रजापत का आभार जताकर खुशी व्यक्त की.