राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: राजस्व मंत्री और विधायक की मौजूदगी में 1000 ऑक्सीजन हाईफ्लो मास्क अस्पताल प्रशासन को किए भेट

कोरोना को खतरा लगातार बढ़ रही है, जिससे मरीजों काफी संख्या में मौत भी हो रही है. इसी के तहत बाड़मेर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन हाईफ्लो मास्क की कमी बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए एक भामाशाह ने आगे आकर 1000 ऑक्सीजन राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और विधायक मेवाराम जैन की मौजूदगी में जिला प्रशासन को सुपुर्द किए.

बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, barmer news
बाड़मेर में 1000 ऑक्सीजन हाईफ्लो मास्क अस्पताल प्रशासन दिए गए

By

Published : Apr 30, 2021, 3:49 PM IST

बाड़मेर.कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से बढ़ रहे मरीजों के आंकड़ों की वजह से लगातार चिकित्सकीय व्यवस्थाओं में कमी हो रही है. ऐसे में सरकार की मदद के लिए अब भामाशाह भी आगे आ रहे हैं.

बाड़मेर में 1000 ऑक्सीजन हाईफ्लो मास्क अस्पताल प्रशासन दिए गए

बाड़मेर के मेडिकल अस्पताल में ऑक्सीजन हाई फ्लो मास्क की कमी महसूस की जा रही थी. जिसके चलते स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से भामाशाह से आवाहन करने पर मातेश्वरी मेडिकल के रिडमल सिंह दाता और स्वरूप सिंह ने शुक्रवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की मौजूदगी में 1000 ऑक्सीजन हाईफ्लो मास्क अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द किए. इससे कई मरीजों की जान बचेगी.

पढ़ें:राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया राजकीय चिकित्सालय पाटोदी का निरीक्षण, दिये निर्देश

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मातेश्वरी मेडिकल के रिडमल सिंह दाता को धन्यवाद देते हुए भामाशाह से अपील की कि इस मुश्किल की घड़ी में जिससे जो बन सके वह आगे आकर मदद करें. उन्होंने कहा कि कि स्थितियां बेहद गंभीर है. बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन हाईफ्लो मास्क की कमी थी. जिसे देखते हुए भामाशाह ने आगे आकर 1000 ऑक्सीजन के हाईफ्लो मास्क अस्पताल प्रशासन को भेंट किए हैं. उन्होंने कहा कि मैं भामाशाह से निवेदन करूंगा कि इस मुश्किल समय में आगे आकर प्रशासन की मदद करें.

इसके साथ ही भामाशाह रिडमल सिंह दाता ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन हाईफ्लो मास्क की कमी थी और बाड़मेर में यह मास्क मिल नहीं रहे थे. जिसपर विधायक मेवाराम जैन ने इसकी आपूर्ति को लेकर बात की थी. जिसके बाद हमने अपने स्तर पर प्रयास कर एक हजार ऑक्सीजन हाईफ्लो मास्क अस्पताल प्रशासन को भेंट किए हैं. जिससे मरीजों को राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details