राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालोतरा में सामने आए Corona के 10 नए मरीज, प्रशासन ने लिया सब्जी मंडी का जायजा - corona virus

वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 10 दिनों से बाड़मेर जिले में हर रोज पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में बुधवार को बालोतरा से 10 और पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने सब्जी मंडी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

प्रशासन ने लिया सब्जी मंडी का जायजा, inspection of Sanji Mandi
प्रशासन ने लिया सब्जी मंडी का जायजा

By

Published : Jun 25, 2020, 1:26 AM IST

बाड़मेर. पूरे देश में कोविड-19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं अब राजस्थान के कई जिलों में सब्जी मंडी से कोविड-19 लोगों में फैल रहा है. इसका ताजा उदाहरण बाड़मेर जिले के बालोतरा सब्जी मंडी में देखने को मिल रहा है. जहां पर लगातार कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं.

प्रशासन ने लिया सब्जी मंडी का जायजा

इस कड़ी में बुधवार को एक बार फिर से बालोतरा में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद पुलिस प्रशासन सब्जी मंडी में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचा और मंडी व्यापारियों, व्यापार संघ के अधिकारियों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ेंःराजनीतिक चश्मे से कल्याणकारी योजना को देखने से मुख्यमंत्री को बाज आना चाहिए: राजेंद्र राठौड़

उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि सब्जी मंडी में ठेले पास-पास खड़ी होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही थी. इस बात को लेकर बुधवार को सब्जी मंडी में दौरा किया गया और खाली पड़ी जमीन पर साफ-सफाई कर मार्किंग कर ठेले खड़े करवाने के निर्देश दिए गए.

सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि बालोतरा में लगातार सब्जी मंडी की वजह से कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को भी बालोतरा से 10 केस सामने आए हैं. इसलिए लोगों को अब ज्यादा सावधान और सचेत रहने की जरूरत है. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग जरूर करें.

डीवाईएसपी महावीर प्रसाद ने बताया कि जिस तरह से सब्जी मंडी में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए बाड़मेर में भी सब्जी मंडी का निरीक्षण किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि सब्जी लेने के लिए मंडी अपने परिवार सहित नहीं आए, कोई एक आकर सब्जी ले और मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें. वहीं मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरचंद वडेरा ने बताया कि प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने मंडी में पहुंचकर, यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मंडी की चार दीवारों के पास खाली पड़ी जमीन को चिन्हित किया है कि वहां पर ठेलों को खड़ा करवाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ेंःआबकारी विभाग में बड़ा बदलाव, 36 अधिकारी किए गए इधर से उधर

गौरतलब है कि बाड़मेर के बालोतरा सब्जी मंडी से निकले कोरोना पॉजिटिव की वजह से लगातार आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. पिछले दो दिनों में 30 से अधिक कोरोना पॉजिटिव के मामले सब्जी मंडी से सामने आए है. इस बात को लेकर अब प्रशासन सचेत हो गया है. जिसको लेकर बुधवार को सब्जी मंडी बाड़मेर में प्रशासन के आला अधिकारियों ने सब्जी मंडी में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नए नियम लागू करने के निर्देश दिए. जिससे बाड़मेर सब्जी मंडी में कोरोना की एंट्री ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details