राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालोतरा में कोरोना के 10 नए पॉजिटिव मामले, एक बड़े अस्पताल का डॉक्टर भी संक्रमित - कोरोना पॉजिटिव

बालोतरा में कोरोना के 10 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब बालोतरा में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 565 हो गई है. इस नए मामले में एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Balotra news, corona positive, corona virus
बालोतरा में कोरोना के 10 नए पॉजिटिव मामले

By

Published : Aug 25, 2020, 1:31 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). उपखंड क्षेत्र में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बालोतरा में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मारीज सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण का पहला केस सामने आने के बाद से अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बालोतरा शहर में 565 तक पहुंच चुका है. शहर में बढ़ते कोराना संक्रमण से अब शहरवासी सहमे नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 695 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 72650...अबतक 973 की मौत

जिले के दूसरे बड़े अस्पताल का एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग डॉक्टर के सम्पर्क में आने वाले लोगों को पता करने में जुट गया है. वहीं, दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्र में ये आंकड़ा 216 तक पहुंच गया है. बालोतरा उपखण्ड की बात करें तो अब तक 781 हो गया है. प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलराज सिंह पंवार ने बताया कि पेंडिंग 27 सैंपल की आई रिपोर्ट के अनुसार बालोतरा शहर के विभिन्न वार्डों में कुल 9 और जसोल में 1 कोरोना पॉजिटिव नया केस सामने आया है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान उद्यम एकल खिड़की सामर्थकारी और अनुज्ञा पालन संशोधन विधेयक-2020 पारित

बालोतरा में मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉ. गणपत कच्छवाह, कार्यक्रम प्रबंधक विजय सिंह, हेल्थ सुपरवाइजर सौरभ पंवार, 108 एम्बुलेंस ओम माली और दिनेश प्रजापत ने मौका स्थिति का जायजा लेकर संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details