बाड़मेर.जिले में लगातार कोविड-19 की दूसरी लहर में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. वहीं जिला प्रशासन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से इसकी रोकथाम को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. अब इस मुश्किल की घड़ी में भामाशाह भी आगे आकर मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर जिले में तेल उत्खनन का काम करने वाली एक निजी कंपनी ने आगे आकर मंगलवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की मौजूदगी में 10 आईसीयू सपोर्टेड बेड और 20 मल्टी पैरा मॉनिटर जिला प्रशासन को सुपुर्द किए हैं.
वहीं, कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर बाड़मेर जिला प्रशासन ने भामाशाह समाजसेवी संस्थाओं और निजी कंपनियों से लोगों की जान बचाने के लिए आगे आकर मदद करने की अपील की थी. उसी के मद्देनजर विधायक मेवाराम जैन और भामाशाह जोगेंद्रसिंह चौहान के प्रयासों से तेल उत्खनन क्षेत्र में काम करने वाली निजी कंपनी का 10 आईसीयू सपोर्टेड बेड 20 मल्टीपैरामीटर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और विधायक मेवाराम जैन की मौजूदगी में जिला प्रशासन को सुपुर्द किए.