राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: कोरोना काल में एक निजी कंपनी की ओर से 10 आईसीयू सपोर्टेड बेड 20 मल्टी पैरामीटर मॉनिटर प्रशासन को किए गए भेंट - बाड़मेर में कोरोना आंकड़े

बाड़मेर में लगातार कोविड-19 की दूसरी लहर में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से इसकी रोकथाम को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में तेल उत्खनन का काम करने वाली एक निजी कंपनी ने आगे आकर मंगलवार को 10 आईसीयू सपोर्टेड बेड और 20 मल्टी पैरा मॉनिटर जिला प्रशासन को सुपुर्द किए हैं.

barmer latest news  rajasthan latest news
10 आईसीयू सपोर्टेड बेड 20 मल्टीपैरामीटर मॉनिटर प्रशासन को किए गए भेंट

By

Published : Apr 27, 2021, 10:25 PM IST

बाड़मेर.जिले में लगातार कोविड-19 की दूसरी लहर में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. वहीं जिला प्रशासन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से इसकी रोकथाम को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. अब इस मुश्किल की घड़ी में भामाशाह भी आगे आकर मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर जिले में तेल उत्खनन का काम करने वाली एक निजी कंपनी ने आगे आकर मंगलवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की मौजूदगी में 10 आईसीयू सपोर्टेड बेड और 20 मल्टी पैरा मॉनिटर जिला प्रशासन को सुपुर्द किए हैं.

10 आईसीयू सपोर्टेड बेड 20 मल्टीपैरामीटर मॉनिटर प्रशासन को किए गए भेंट

वहीं, कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर बाड़मेर जिला प्रशासन ने भामाशाह समाजसेवी संस्थाओं और निजी कंपनियों से लोगों की जान बचाने के लिए आगे आकर मदद करने की अपील की थी. उसी के मद्देनजर विधायक मेवाराम जैन और भामाशाह जोगेंद्रसिंह चौहान के प्रयासों से तेल उत्खनन क्षेत्र में काम करने वाली निजी कंपनी का 10 आईसीयू सपोर्टेड बेड 20 मल्टीपैरामीटर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और विधायक मेवाराम जैन की मौजूदगी में जिला प्रशासन को सुपुर्द किए.

पढ़ें:कोरोना हुआ जानलेवा : कोरोना संक्रमित 4 लोगों की मौत, जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा पहुंचा 2000 के पार

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने निजी कंपनी की इस पहल को सराहनीय बताया और उन्होंने कहा कि बालोतरा में कोरोना मरीजों के ऑक्सीजन बेड बढ़ाने को लेकर बैठक की है. ऑक्सीजन रिफलिंग 3 प्लांट रिफाइनरी क्षेत्र में लगे उनका भी निरीक्षण किया है.

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि लगातार कोरोना वायरस को हराने के लिए भामाशाह आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में निजी कंपनी की ओर से 10 आईसीयू सपोर्टेड बेड और 20 मल्टी पैरामीटर भेट किए गए हैं जो कि लोगों की जिंदगी बचाने के काम आएंगे. इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने निजी कंपनी के अधिकारियों का आभार जताया. इस दौरान बाड़मेर जिला कलेक्टर लोकबंधु भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details