बाड़मेर. श्री रामलीला कमेटी की ओर से हाई स्कूल मैदान में 10 दिवसीय रामलीला का मंचन किया जा रहा है. रामलीला को देखने से शहर भर के लोग आ रहे हैं. रामलीला कमेटी की ओर से पिछले कई सालों से लगातार रामलीला का मंचन बाड़मेर में किया जा रहा है.
बता दें कि शहर के हाईस्कूल मैदान में श्री रामलीला कमेटी की ओर से 10 दिवसीय रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है. रामलीला 29 सितंबर से शुरू हुई जिसका मंचन 8 अक्टूबर तक किया जाएगा. रामलीला को देखने के लिए शहर भर के लोग आ रहे हैं. गुरुवार को रामलीला में समस्त रामायण का अभिनय किया गया. रामलीला देखने आए दर्शक के अनुसार हाई स्कूल मैदान में पिछले कई सालों से रामलीला का मंचन किया जा रहा है. लेकिन वक्त के साथ अब धीरे-धीरे लोगों का उत्साह कम होता जा रहा है.
यह भी पढ़ें. नवरात्रि विशेष: भारत-पाक के बीच कड़वाहट की वजह से इस बार नवरात्रि में 'हिंगलाज माता' के दर्शन नहीं कर पाएंगे भक्त
वहीं दर्शकों के अनुसार पहले यहां लोगों का भारी हुजूम उमड़ता था. लेकिन अब पहले जितने आप लोग नहीं पहुंच रहे हैं. लेकिन रामलीला का मंचन करने वाली कमेटी की ओर से बिल्कुल उत्साह कम नहीं हुआ. उसी तरह लगातार मंचन किया जा रहा है.