राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ी लापरवाही: विद्युत पोल की तारों में करंट से 10 गायों की मौत - बाड़मेर में करंट से 10 गायों की मौत

बाड़मेर के मुनाबाव गांव में मालण बाइसा मंदिर के पास विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया. करंट की चपेट में आने से 10 गायों की मौत हो गई. इस तरह से गांव में पशुधन का नुकसान होने से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है.

10 cows died due to current in Barmer
पोल की तारों में करंट से 10 गायों की मौत

By

Published : Aug 29, 2020, 10:35 AM IST

बाड़मेर.जिले के मुनाबाव गांव में बिजली के पोल की तारों से करंट फैलने की वजह से 10 गायों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार विद्युत पोल की तारों में लोहे के रॉड से होकर अचानक करंट पास होने लगा. जिसकी जानकारी विद्युत विभाग को दी गई, लेकिन उसके बाद भी विभाग ने कोई सुध नहीं ली.

पोल की तारों में करंट से 10 गायों की मौत

जानकारी के अनुसार मुनाबाव गांव में मालण बाईसा मंदिर के पास विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे की करीब 10 गायें शिकार बन गईं. इस तरह से गांव में पशुधन के नुकसान होने से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है.

यह भी पढ़ें :शर्मनाकः लापता बेटे की तलाश में दिल्ली गए शख्स को उसकी पत्नी के सामने रॉड से पीटा, मौत

गांव के महेंद्र सिंह मुनाबाव ने बताया कि मालण बाइसा मंदिर के पास विद्युत पोल की तारों में करंट आ रहा है. जिसकी जानकारी गांव के लोगों के द्वारा विद्युत विभाग को दे दी गई थी, लेकिन विद्युत विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया जिसकी वजह से आए दिन हादसे घटित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह तीसरी घटना है. जिसमें करंट की चपेट में आने से बेजुबान पशुओं की दर्दनाक मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details