राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 1 व्यक्ति की मौत, 8 से अधिक लोग घायल - पुलिस ने शुरू की जांच

जिले के छियाली गांव में बुधवार को एक गाय को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, 4 महिलाओं सहित करीब 8 लोग घायल हो गए. हादसे में चार लोगों को डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रेफर कर दिया गया.

बाड़मेर न्यूज,  ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, barmern news, Tractor trolley overturned
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 1 व्यक्ति की मौत

By

Published : Apr 22, 2020, 8:41 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).जिले के छियाली गांव में बुधवार को एक गाय को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, 4 महिलाओं सहित करीब 8 लोग घायल हो गए, जिसमें से गंभीर घायल चार लोगों को डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रेफर कर दिया गया.

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 1 व्यक्ति की मौत
घटना को लेकर शंकर राम निवासी छियाली ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की, जिसमें बताया कि दोपहर करीब 2 बजे मेरा चचेरा भाई विजयराम ट्रैक्टर घर आ रहा था. इसी दौरान अचानक बीच रास्ते में गाय आ जाने से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी खा गई. जिसमें मेरे चचेरे भाई विजयराम की मौत हो गई.

वहीं, हादसे में करीब 8 लोग घायल हो गए. जिसमें, चंपाराम, बगदी देवी, अरविंद, कमला देवी और मुकेश है. हादसे में घायल सभी लोग छियाली गांव के बताए जा रहे हैं. घटना के तुरंत बाद घायलों को निजी वाहनों से समदड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया, जिनमें से चंपाराम, बगदी देवी, अरविंद और कमला देवी को गंभीर घायला अवस्था में बालोतरा रेफर कर दिया गया.

पढ़ेंः बाड़मेरः विधायक मेवाराम जैन की अपील के बाद आगे आए भामाशाह, नंदी गौशाला में चारे की पांच गाड़ियां की भेंट

घटना की सूचना पर एसडीएम प्रमोद सीरवी, तहसीलदार राकेश जैन, नायब तहसीलदार भंवर लाल मीणा और सीआई प्रेम प्रकाश समदड़ी अस्पताल पहुंचे. वहीं, पुलिस ने एक मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details