राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 80 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - दो आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर जिले में गुरुवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 1 किलो 100 ग्राम डोडा-पोस्ट और 80 ग्राम अफीम बरामद किए.

1 kg 100 grams doda-post and 80 grams of opium recovered
1 किलो 100 ग्राम डोडा-पोस्ट और 80 ग्राम अफीम बरामद

By

Published : Jan 10, 2020, 8:33 PM IST

बाड़मेर. आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाड़मेर शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 1 किलो 100 ग्राम डोडा-पोस्ट और 80 ग्राम अफीम बरामद किए है, साथ ही पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किया है.

1 किलो 100 ग्राम डोडा-पोस्ट और 80 ग्राम अफीम बरामद

बता दें, कि बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिला स्पेशल टीम और कोतवाली थाना पुलिस ग्रामीण थाना पुलिस और सदर थाना पुलिस की टीमों का गठन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. जिस पर पुलिस द्वारा तीन स्थानों पर ऑपरेशन किया गया तो दो स्थानों पर मादक पदार्थ पाए जाने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई.

पढ़ेंःनागौरः पुलिस ने पकड़ा 2.07 क्विंटल डोडा-पोस्त, तीन आरोपी भागे, कार जब्त

वहीं डीएसटी टीम प्रभारी धंधापुरी, उप पुलिस अधीक्षक, कोतवाली थानाधिकारी राम प्रताप सिंह, ग्रामीण थानाधिकारी सुमन मय पुलिस टीम द्वारा शहर के चौहटन चौराहे के पास चाय की दुकान पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्ट और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसी तरह कैलाश इंटरनेशनल होटल के पास एक कैबिन में कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 80 ग्राम अफीम जब्त किया गया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं, वहीं आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details