बाड़मेर. आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाड़मेर शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 1 किलो 100 ग्राम डोडा-पोस्ट और 80 ग्राम अफीम बरामद किए है, साथ ही पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किया है.
बता दें, कि बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जिला स्पेशल टीम और कोतवाली थाना पुलिस ग्रामीण थाना पुलिस और सदर थाना पुलिस की टीमों का गठन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. जिस पर पुलिस द्वारा तीन स्थानों पर ऑपरेशन किया गया तो दो स्थानों पर मादक पदार्थ पाए जाने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई.