बाड़मेर.जिले में शनिवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की एक महीने पहले ही शादी (Road Accident In Barmer ) हुई थी. पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार रात प्रकाश (22) के घर पर एक सामाजिक कार्यक्रम होने वाला था. ऐसे में प्रकाश बाइक पर सवार होकर राशन का सामान लेकर घर लौट रहा था. इस बीच घर से 1 किलोमीटर पहले रामजी की गोल से रोली सड़क मार्ग पर वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में उसे उसको गुड़ामालानी अस्पताल लाया गया जहा जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सांचौर रेफर कर दिया. वहीं सांचौर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोशित कर दिया.