राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident In Barmer : ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत , 1 माह पहले ही युवक की हुई थी शादी - youth died in Barmer

जिले में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की एक महीने पहले ही शादी (Road Accident In Barmer ) हुई थी.

Road Accident In Barmer
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

By

Published : Jun 12, 2022, 12:28 PM IST

बाड़मेर.जिले में शनिवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की एक महीने पहले ही शादी (Road Accident In Barmer ) हुई थी. पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार रात प्रकाश (22) के घर पर एक सामाजिक कार्यक्रम होने वाला था. ऐसे में प्रकाश बाइक पर सवार होकर राशन का सामान लेकर घर लौट रहा था. इस बीच घर से 1 किलोमीटर पहले रामजी की गोल से रोली सड़क मार्ग पर वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में उसे उसको गुड़ामालानी अस्पताल लाया गया जहा जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सांचौर रेफर कर दिया. वहीं सांचौर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोशित कर दिया.

पढ़ें. road accident in Bhilwara: भीलवाड़ा में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 9 लोग घायल...शोक व्यक्त करके लौट रहे थे

उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया गया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द भी कर दिया गया (1 Died In Road Accident In Barmer) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details