बालोतरा (बाड़मेर). जिले में दूध से भरे हुए टैंकर और जीप की भिड़ंत हो गई. हादसे में 1 की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है.
बाड़मेर जिले में शनिवार को दूसरा सड़क हादसा हुआ. जिसमें में एक लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल है. हादसा मेगा हाईवे पर टापरा गांव के पास हुआ है. जिसमें जीप में सवार की मौत की सूचना है.
जानकारी के अनुसार बालोतरा थाना इलाके में पटौदी क्षेत्र के रहने वाले जीप में सवार होकर जा रहे थे. इसी दौरान मेगा हाईवे पर टापरा गांव के पास टैंकर से भिड़ंत हो गई. हादसे की जानकारी बालोतरा पुलिस को दी गई. ग्रामीणों की मदद से घायल को बालोतरा के नाहटा पता लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतकों के परिवार को भी सूचना दे दी गई है.