राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः मोटरसाइकिल और तीन लाख रुपए की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार - rajasthan news

बाड़मेर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल और तीन लाख रूपए की नगदी को चोर लेकर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 24 घंटें में गैंग के 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से 90 हजार 500 रूपए की राशि भी बरामद की है.

rajasthan news, barmer news
मोटरसाइकिल और 90 हजार 500 रूपए के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 8, 2020, 8:20 PM IST

बाड़मेर.शहर में कोतवाली थाने के सामने से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल और तीन लाख रुपए की नकदी पार करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने 24 घंटों में इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर 90 हजार 5 सौ रुपए की राशि बरामद कर ली है.

मोटरसाइकिल और 90 हजार 500 रूपए के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, सोमवार को दिनदहाड़े कोतवाली थाने के आगे से पीएचडी से सेवानिवृत्त कर्मचारी की मोटरसाइकिल और उसमें रखे तीन लाख लेकर चोर फरार हो गए थे. इस पूरे मामले को कोतवाली थाना पुलिस ने चैलेंज के रूप में लेते हुए 24 घंटों में ही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 90 हजार 5 सौ रुपए की राशि बरामद करने की सफलता हाथ लगी है.

कोतवाली थाना अधिकारी राम प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित एसबीआई बैंक से तीन लाख रुपए उठाने के बाद पीएचडी से सेवानिवृत्त कर्मचारी राम सिंह कोतवाली थाने के आगे बाजार में कुछ खरीदारी के लिए आए थे. इस दौरान वो जल्दबाजी में अपनी चाबी मोटरसाइकिल में लगाकर दुकान में चले गए. जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने उस मोटरसाइकिल और उसमें रखे तीन लाख रूपए लेकर फरार हो गए.

जिसके बाद प्रार्थी राम सिंह ने कोतवाली थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया. वहीं, इस पूरे मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने तुरंत शहर में नाकाबंदी करवा कर आरोपियों की तलाश शुरू की.

पढ़ें-बाड़मेर:अखिल राजस्थान राजीव गांधी प्रशिक्षित पैराटीचर संघ ने किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि एसपी आनंद शर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसके बाद आरोपियों की तलाश में सघन ऑपरेशन चलाया गया. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक आरोपी कैलाश सिंह को दस्तयाब किया. जिसमें आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.

वहीं, पूछताछ में दो अन्य सहयोगियों के होने की बात को स्वीकारा है. जिसकी पुलिस तलाश की जा रही है. फिलहाल आरोपी के पास से मोटरसाइकिल और 90 हजार 5 सौ रुपए की राशि बरामद की गई है. आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि और भी राज खुल सके. इस प्रकरण में फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details