छबड़ा (बारां). कोरोना वायरस महामारी के चलते छबड़ा में लॉकडाउन के साथ बीती रात को जिला प्रशासन की ओर से जीरो मोबिलिटी लागू कर, कई बस्तियां सील कर दी गईं. लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदियां लगा दी गई हैं. साथ ही 39 और संदिग्ध लोगों को पकड़कर क्वॉरेंटाइन के लिए कोटा भेजा गया.
पुलिस और प्रशासन की ओर से एक दिन पहले पकड़े गए लोगों की बस्ती और वार्डों के रास्तों पर बेरिकेट्स लगा आवागमन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. प्रशासन की ओर से रात में ही मुनादी कर लोगों से बाहर नहीं निकलने और सील की गई बस्तियों में किसी के भी आने जाने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है.
छबड़ा में जीरो मोबिलिटी लागू छबड़ा डीएसपी, तहसीलदार, एसडीएम, सीआई, पालिका ईओ संदीप गहलोत समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की टीमों ने जोहरिपुरा, मछली मार्किट, कसाई बस्ती, अलीगंज बाजार, कसाई मोहल्ला, ईदगाह बस्ती और अन्य बस्तियों को सील कर दिया है.
पढ़ें:अलवर से राहत भरी खबर, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर हुई पांच
दो दिनों में जहां पुलिस की ओर से करीबन 58 लोगों को पकड़ कर जांच के लिए कोटा भेजा गया. तो वहीं एक दिन पूर्व भेजे गए सभी 16 जमातियों समेत 3 महिलाओं की नेगोटिव रिपोर्ट आने से पुलिस और प्रशासन समेत लोगों ने राहत की सांस ली है. प्रशासन की ओर से सील की गई बस्तियों के अलावा रोज की तरह सामान्य किराना डेयरी और मेडिकल की दुकानें तय समय तक खुलने की बात कही गई है.
बिना वजह घरों से निकलने वाले लोगों के वाहन जब्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक ने लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. प्रशासन की ओर से सील की गई बस्तियों के अलावा रोज की तरह सामान्य किराना डेयरी और मेडिकल की दुकानें तय समय तक खुलने की बात कही है.