राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेल्फी लेते समय 80 फीट नीचे काली सिंध नदी में गिरा युवक, SDRF ने सुरक्षित निकाला - सेल्फी लेते समय नदी में गिरा युवक

बारां जिले के अंता में एक बड़ी घटना सामने आई है. शुक्रवार को काली सिंध नदी की पुलिया से सेल्फी लेते समय एक 22 वर्षीय युवक 80 फीट नीचे नदी में गिर गया. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाला.

Youth falls in Kali Sindh river, काली सिंध नदी में गिरा युवक
काली सिंध नदी में गिरा युवक

By

Published : Oct 10, 2020, 6:18 PM IST

अंता (बारां). क्षेत्र में शुक्रवार शाम को काली सिंध नदी की पुलिया से 22 वर्षीय युवक सेल्फी लेते समय 80 फीट नीचे नदी में गिर गया. हालांकि इस बीच युवक लगभग 3 घंटे तक नदी के बीचों बीच फंसा रहा. जिसे पुलिस की ओर से भी निकलवाने का प्रयास किया गया, लेकिन असफल होने पर एसडीआरएफ की टीम को बारां से बुलाया गया. एसडीआरएफ टीम ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर युवक को सही सलामत नदी से बाहर निकाल लिया.

काली सिंध नदी में गिरा युवक

डीएसपी जिनेन्द्र जेन ने इस बारे में बताया कि काली सिंध नदी की पुलिया से सेल्फी लेते समय 22 वर्षीय युवक 80 फीट नीचे नदी में गिर गया, जो बाद में नदी के बीच ही फंसा रहा. ऐसे में बारां से एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू करके युवक को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया.इस दौरान मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई.

पढ़ें-करौली कांडः सहमे परिजन, दहशत में गांव...ऊपर से दबंगों ने दी धमकी- बोले आज एक को जलाया है...अभी सबको जलाएंगे

युवक को नदी से निकालने के बाद अंता चिकित्सालय ले जाया गया. जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. नदी में गिरे युवक के सही सलामत बाहर आने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details