बारां.किशनगंज उपखंड क्षेत्र के बजरंग गढ़ गांव में खंभे पर चढ़कर जंपर जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर बिजली विभाग व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं पूर्व विधायक ललित मीणा भी मौके पर पहुंच गए. सैकड़ों ग्रामीणों के साथ जीएसएस पर धरने पर बैठ गए और मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नवल किशोर नागर बजरंग गढ़ का निवासी बताया जा रहा है. वह ग्रेड पर निजी कर्मचारी के रूप में तैनात था. यहां 2 माह से अर्थ भी फेल हो रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद किसान नेता और भाजपा नेता ललित मीणा भी घटनास्थल पर पहुंच गए. यहां ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन और विद्युत निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए देने व मृतक की पत्नि को सरकारी नौकरी देने की मांग की जा रही है.