अंता (बारां ). जिले के अंता के समीप मांगरोल थाना क्षेत्र के रावल जावाल गांव में एक विवाहित युवती और कुंवारे युवक के बीच प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों करीब 15 दिन पहले गांव छोड़कर भाग गए थे, जिसके कारण युवक के परिजनों पर युवती के परिजनों और पुलिस का लगातार दबाव बना हुआ था.
युवक के परिजनों ने युवती और युवक को बुधवार दोपहर मांगरोल थाने में सौप दिया. जहां पर युवक ने रात को अज्ञात विषाक्त खा लिया जिसके बाद उसे थाने की जीप में मांगरोल अस्पताल ले जाया गया. जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बारां अस्पताल रेफर किया गया. बारां में युवक को मृत घोषित कर दिया गया.