राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन - पुलिस हिरासत में युवक की मौत

बारां के मांगरोल थाने में एक युवक ने पुलिस हिरासत में विषाक्त खाकर आत्महत्या कर ली. पूरे प्रकरण में पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. परिजनों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रकट किया है लेकिन पुलिस के अधिकारी मौन साधे हुए हैं.

पुलिस हिरासत में युवक की मौत, anta baran news , Youth dies in police custody

By

Published : Sep 5, 2019, 5:21 PM IST

अंता (बारां ). जिले के अंता के समीप मांगरोल थाना क्षेत्र के रावल जावाल गांव में एक विवाहित युवती और कुंवारे युवक के बीच प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों करीब 15 दिन पहले गांव छोड़कर भाग गए थे, जिसके कारण युवक के परिजनों पर युवती के परिजनों और पुलिस का लगातार दबाव बना हुआ था.

युवक के परिजनों ने युवती और युवक को बुधवार दोपहर मांगरोल थाने में सौप दिया. जहां पर युवक ने रात को अज्ञात विषाक्त खा लिया जिसके बाद उसे थाने की जीप में मांगरोल अस्पताल ले जाया गया. जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बारां अस्पताल रेफर किया गया. बारां में युवक को मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस हिरासत में युवक की मौत

पढ़ें:हॉकर की हत्या के बाद उग्र हुई भीड़ ने किया पुलिस थाने पर पथराव

पूरे मामले में मांगरोल थाने की भूमिका बेहद संदिग्ध मानी जा रही है. वहीं थाने की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे है कि आखिर थाने के भीतर मौजूद युवक के पास जहर कहां से आया और जहां पुलिस वाले मौजूद थे वहां उसने जहर कैसे खा लिया. इस पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारी मौन साधे हुए हैं. कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है. इधर मांगरोल मे परिजनों ने थाने पहुंचकर जमकर रोष जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details