राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेत में काम करते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

बारां जिले के अंता में खेत में काम कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. युवक को करंट लगने के बाद अंता अस्पताल लाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बारां में करंट लगने से युवक की मौत, Youth dies due to electric shock in Baran, अंता जिले में युवक की मौत, Youth dies in Anta district

By

Published : Oct 6, 2019, 3:18 PM IST

अंता (बारां). जिले के अंता के बम्बूलिया जोगियान में एक खेत पर कार्य करने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम कृष्ण मुरारी बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार युवक को करंट लगने के बाद अंता अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. बाद में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

मृतक के पिता रामकल्याण गुर्जर ने बताया कि उनका बेटा 32 वर्षीय कृष्ण मुरारी सुबह साढ़े 8 बजे खेत पर चारा काटने गया था. जहां वह बिजली के तारों की चपेट में आ गया. जिसे बाद में अंता अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पढ़ेंः बारां: नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत, 15 घंटे की कड़ी मशकक्कत के बाद मिला शव

सूचना के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली और मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details