छबड़ा (बारां).जिले के छबड़ा क्षेत्र में पार्वती नदी में डुबने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को नदी से बाहर निकाला. जिसका छबड़ा चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.
छबड़ा नदी में डूबने से 20 वर्षीय युवक की मौत, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा - Baran news
बारां की पार्वती नदी में रविवार को नहाने गए एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव नदी से बाहर निकला. जिसका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
नदी में नहाने गए युवक की मौत
पढे़ंः बारां: मोतीपुरा थर्मल से लोहा चुराकर भाग रहे 4 चोरों को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय मृतक रवि बैरवा किशोर पूरा निवासी अपने साथियों के साथ पार्वती नदी पर नहा रहा था. तभी अचानक डुबने से रवि की मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. जिसका छबड़ा चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को दे दिया गया.