अंता (बारां).रेलवे फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 26 साल के युवक की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक की शिनाख्त उसके पास मिले मोबाइल से हुई है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को बेंगना निवासी हरिमोहन पुत्र किशन लाल मीणा रेलवे फाटक से पैदल ही स्टेशन की ओर जा रहा था. इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान उसके पास मिले मोबाइल से हुई है. बाद में घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई.