अटरू(बारां). नेशनल हाईवे पर सोमवार देर शाम को हुए झगड़े में एक युवक की मारपीट के दौरान मौत हो गई. कस्बा निवासी देवेन्द्र उर्फ महावीर की उम्र 32 साल है. 3 साल पहले कवाई से गुना जिले के आरोन चला गया था. वह सोमवार को जमीन की रजिस्ट्री कराने आया था.
युवक चाय पीने के लिए नेशनल हाईवे रोड स्थित एक ढाबे पर रूका था. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची थाना पुलिस ने घायल युवक को कवाई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का शव मर्च्यूरी में रखवाया गया है. आरोन से परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
पढ़ें:राजस्थान में पुलिस जवान की पीट-पीटकर हत्या
अटरू पुलिस उपाधीक्षक सोजीलाल मीणा ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि मृतक युवक करीब 3 साल पहले कवाई से एक विवाहिता को भगाकर ले गया था. यह पुरानी रंजिश का मामला लग रहा है. 4 युवकों पर संदेह जाहिर किया जा रहा है. इनमें से दो युवकों को डिटेन किया गया है. उनसे पूछताछ जारी है.
मृतक के परिजन के यहां नहीं होने की स्थिति में अबतक किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराया है. परिजनों के पहुंचने के बाद रिपोर्ट लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना की सूचना मिलने के बाद अटरू उपखंड अधिकारी दिनेश बालोत, पुलिस उपाधीक्षक सोजी लाल मीणा ने कवाई पहुंचकर संबंधित थाना प्रभारी किरदार अहमद से इस घटना की जानकारी ली. उन्होंने जल्द निष्पक्षतापूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.