बारां. शहर के प्रताप चौक पर रविवार को सरे आम लाठियां चली. इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को गंभीर अवस्था में कोटा रैफर किया गया है. युवक पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए थे. घायल युवक अनिरुद्ध नागर उर्फ जस्सू नागर ने बताया की वह किसी काम से प्रताप चौक पर आया था. जहां अजय शर्मा, दीपक शर्मा व उन दोनों के बेटे राहुल, यश, प्रियांशु आदि ने उस पर हमला किया.
कोतवाली थाने के एएसआई कैलाश ने बताया कि आपसी-कहासुनी के बाद मारपीट का मामला सामने आया है. घायल जस्सू नागर बयान देने की स्थिति में नहीं है. उसे बारां से कोटा रैफर कर दिया गया है. कोतवाली सीआई राजेश खटाना ने बताया कि घटना को लेकर जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा. वायरल वीडियो में मारपीट करते दिख रहे लोगों को ट्रेस किया जाएगा और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.