अंता (बारां).अंता में कोटा-बीना रेलवे ट्रैक पर सीसवाली फाटक के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. एएसआई शिवराज सिंह ने बताया कि सीसवाली फाटक के पास रात को एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी.
बारां : अंता में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत - baran news
बारां जिले के अंता में कोटा-बीना रेलवे ट्रैक पर सीसवाली फाटक के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. वहीं मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण शव को मोर्चरी में रखवाया गया हैं.
अंता समाचार, कोटा बिना रेल्वे ट्रेक, अंता सीसवाली फाटक, बारां समाचार, ट्रेन की चपेट में आया युवक, anta news, kota without railway trek, anta siswali gate, baran news, youth hit by train
यह भी पढ़ें- बारांः छबड़ा जेल में बंद बंदी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत
मृतक ने नीली पेंट तथा शर्ट पहन रखी है तथा मृतक की शिनाख्त नहीं होने के कारण शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. जिसकी शिनाख्तगी के प्रयास जारी है. एएसआई ने बताया कि युवक के ट्रेन से कटने की सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा दी गई थी. जिस पर आगे की कार्रवाई शुरू की गई.