राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः अंता में मां की मौत का सदमा..बेटे ने लगाई नहर में छलांग, राहगीर ने बचाया - Youth commits suicide in baran

बारां के अंता में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी विजय को मां की मौत का इस कदर सदमा लगा कि उनसे खुदकुशी करने के लिए दायीं मुख्य नहर में छलांग लगा दी. एक राहगीर ने हिम्मत दिखाते हुए विजय को डूबने से बचा लिया.

बारां की ताजा खबर, latest news of baran
मां की मौत के गम में बेटे ने लगाई मौत की छलांग

By

Published : Nov 18, 2020, 7:26 PM IST

अंता (बारां).मां की मौत का सदमा एक युवक पर इस कदर हावी हुआ कि उसने आत्महत्या करने की ठान ली.हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 24 साल के विजय ने बुधवार कोदायीं मुख्य नहर में छलांग भी लगा दी. लेकिन वक्त रहते एक युवक ने हिम्मत दिखाई और नहर में कूद कर विजय को बचा लिया.

पढ़ेंःजयपुर के स्थापना दिवस पर रंगोली बनाकर दिया कोरोना जागरूकता का संदेश

दरअसल विजय नामक युवक की मां का बुधवार को ही दाह संस्कार हुआ था. मां को खोने के गम से आहत होकर युवक ने दायीं मुख्य नहर में छलांग लगा दी. जिसे बाद में बचा लिया गया. नहर में डूबने से युवक के पेट मे पानी भर गया था जिसे उल्टा करके निकाला गया.

पढ़ेंःबारां: शराब के पैसों को लेक हुए विवाद में युवक की हत्या, परिजनों ने नेशनल हाईवे किया जाम

नहर में युवक के कूदने के बाद घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर एक युवक की सहायता से डूबते हुए युवक की जान बचाई. कार्यवाहक थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि युवक के नहर में कूदने की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंच कर युवक को सकुशल नहर से बाहर निकाला गया.

दायीं मुख्य नहर में मिला युवक का शव

अंता (बारां). दायीं मुख्य नहर में लिसाड़ी के पास 34 साल के युवक का शव पानी में तैरता हुआ मिला. शव की शिनाख्त कंसुआ कोटा निवासी दलजीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस की ओर से शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

पढ़ेंःबानसूर पुलिस ने 40 नकली गीजर के साथ दुकानदार को किया गिरफ्तार

कार्यवाहक थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि लिसाड़ी के पास दायीं मुख्य नहर में युवक के शव तैरने की सूचना मिली थी. जिस पर दायीं मुख्य नहर पहुंच कर युवक के शव को नहर से बाहर निकाला गया. बाद में उसकी शिनाख्त कंसुआ निवासी दलजीत सिंह के रूप में हुई.

पढ़ेंःकंटेनर की चपेट में आया स्कूटी सवार युवक...बाल-बाल बची जान

युवक कैथून से निकलने वाली नहर में बाइक से गिर कर सोमवार को डूब गया था. जिसका शव बुधवार को लिसाड़ी के पास नहर में तैरता हुआ मिला है. जिसे नगर पालिका के वाहन के सहयोग से मोर्चरी में रखवाया गया. जिसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details