राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अगर ऐसा मैसेज आपके पास भी आए तो सावधान!, बारां में युवक को ऑनलाइन 20 हजार की चपत - बारां की खूर

बारां जिले के अंता में एक युवक के साथ 20 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. ऐसे में युवक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक, Young man victim of online fraud
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक

By

Published : Jan 19, 2020, 9:15 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 9:05 AM IST

अंता (बारां).जिले के अंता क्षेत्र में एक युवक से 20 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है. ठगी के शिकार पीड़ित धनराज चौरसिया ने बताया कि शुभम चौरसिया नाम के युवक की फेसबुक आईडी मैसेंजर और वॉट्सएप से मैसेज आया कि वो अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं और उसे बीस हजार रुपये की तत्काल जरूरत है. साथ ही उसने मैसेज में रुपए बाद में लौटाने की बात भी कही.

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक

ऐसे में पीड़ित ने अपने मित्र हरिशंकर गुर्जर के फोन से 20 हजार रुपए मैसेज में बताए गए नंबर पर डलवा दिए, लेकिन 10 मिनट बाद एक और मैसेज वॉट्सएप पर आया कि उसको 20 हजार रुपये की और जरुरत है. जिसके बाद पीड़ित को शक हुआ और उसने अपने रिश्तेदार शुभम चौरसिया का नम्बर लेकर फोन पर बात की, तो पीड़ित के रिश्तेदार को पूरी घटना की जानकारी दी.

पढ़ेंः सितम के 30 साल : कश्मीरी पंडित आज तक नहीं भूले दरिंदगी की दास्तान

ऐसे में पीड़ित के रिश्तेदार शुभम चौरसिया ने बताया कि उसकी फेसबुक आईडी अभी एक घंटे पहले किसी ने हैक कर ली है और उसकी आईडी के जरिए ठग उसके दोस्तो और रिश्तेदारों को मैसेज कर बीस-बीस हजार की बात कर रहा है. इस मामले को लेकर पीड़ित धनराज चौरसिया की ओर से अंता थाने में मामला दर्ज कराया गया है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

Last Updated : Jan 20, 2020, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details