राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिए के नीचे दबने से मजदूर की मौत - Anta news

बारां जिले में ईंट भट्टे पर कार्य करते समय ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

मजदूर की मौत, Baran News
मजदूर की मौत

By

Published : May 20, 2020, 8:29 PM IST

अंता (बारां). जिले के सीसवाली कस्बे के कालूपुरा मे ईंट भट्टे पर कार्य के दौरान चालक की ओर से ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे लेते समय ट्रॉली के टायर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

मजदूर की मौत

थानाधिकारी रतनसिंह भाटी ने बताया, कि उसका भाई रामचरण पुत्र पन्नालाल बैरवा ईंट भट्टे पर ईंट बनाने के लिए गिली मिट्टी को इकट्ठा करने का कार्य कर रहा था. इसी दौरान टैक्ट्रर ट्रॉली चालक संजू पुत्र लक्ष्मीनारायण मेहरा की ओर से टैक्ट्रर ट्रॉली को पीछे लेते समय रामचरण उसकी चपेट में आ गया. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली उसके शरीर के ऊपर से निकल गई, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. बाद में उसे घायलावस्था में बारां अस्पताल ले गए.

पढ़ें-विष्णु गुर्जर...उन शवों का अंतिम संस्कार करते हैं, जिसे लेने से परिजन मना कर देते हैं

रतन सिंह भाटी ने बताया कि मजदूर की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे कोटा रेफर कर दिया. इस दौरान बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. बाद में मृतक को सीसवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. पुलिस का कहना है की मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details