अंता (बारां). जिले के सीसवाली कस्बे के कालूपुरा मे ईंट भट्टे पर कार्य के दौरान चालक की ओर से ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे लेते समय ट्रॉली के टायर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
थानाधिकारी रतनसिंह भाटी ने बताया, कि उसका भाई रामचरण पुत्र पन्नालाल बैरवा ईंट भट्टे पर ईंट बनाने के लिए गिली मिट्टी को इकट्ठा करने का कार्य कर रहा था. इसी दौरान टैक्ट्रर ट्रॉली चालक संजू पुत्र लक्ष्मीनारायण मेहरा की ओर से टैक्ट्रर ट्रॉली को पीछे लेते समय रामचरण उसकी चपेट में आ गया. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली उसके शरीर के ऊपर से निकल गई, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. बाद में उसे घायलावस्था में बारां अस्पताल ले गए.