बारां. शहर की कुंज बिहारी व टैगोर कॉलोनी वार्ड की महिलाओं ने बुधवार को नगर परिषद पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर सभापति के सामने अपना आक्रोश व्यक्त किया. अपनी मांगों को लेकर पहुंची महिलाओं ने वार्ड में पक्की सड़क नहीं बनने, साफ सफाई नहीं होने और गंदे पानी की जलापूर्ति के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने सभापति को एक लिखित में मांग पत्र भी सौंपा. महिलाओं की शिकायत है कि पिछले लंबे समय से उनके वार्ड में ना तो पीने के लिए साफ पानी आता है और ना ही कोई सफाई कर्मचारी समय से वार्ड की गंदगी को साफ करता है.
नगर परिषद की लापरवाही से नाराज महिलाओं ने किया सभापति के सामने विरोध प्रदर्शन - बारां नगर परिषद
महिलाओं की शिकायत है कि पिछले लंबे समय से उनके वार्ड में ना तो पीने के लिए साफ पानी आता है और ना ही कोई सफाई कर्मचारी समय से वार्ड की गंदगी को साफ करता है.
सभापति ने दिया आश्वासन
महिलाओं ने बताया कि मोहल्ले में गंदगी होने के कारण लगातार बीमारियां बढ़ रही है जिसके कारण उनके परिवार के सदस्य लगातार बीमारियों से ग्रसित है. महिलाओं की शिकायत पर सभापति कमल राठौड़ ने इस पूरे मामले में नगर परिषद के कर्मचारियों को कॉलोनियों का निरीक्षण कर शीघ्र प्रभाव से सड़क बनवाने और साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए हैं. कमल राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के विकास के लिए नगर परिषद हमेशा तत्पर है और आज ही इन कॉलोनियों का अवलोकन करवाकर शीघ्र रूप से विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी.