राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः छबड़ा में केलू पोश मकान ढहने से पत्नी की मौत, पति सुरक्षित - मकान ढहने से मौत

छबड़ा कस्बे की जोशी कॉलोनी में बारिश के चलते एक केलू पोश मकान के ढहने से पति-पत्नी मलबे के ढेर में दब गए. इस दौरान पति को बचा लिया गया. वहीं पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

Chhabra news, Woman dies, collapsed house
छबड़ा में केलू पोश मकान ढहने से महिला की मौत

By

Published : Aug 19, 2020, 12:22 PM IST

छबड़ा (बारां).कस्बे की जोशी कॉलोनी में बारिश के चलते एक केलू पोश मकान ढह गया. मकान के ढहने से एक पति-पत्नी मलबे के ढेर में दब गए. मौके पर पहुंची पुलिस और पड़ोसियों ने पति को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

छबड़ा में केलू पोश मकान ढहने से महिला की मौत

छबड़ा कस्बे के वार्ड 29 में बुधवार अल सुबह एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक केलू पोश मकान गिर गया. मकान के नीचे दोनों पति-पत्नी दब गए. सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस और पड़ोसियों ने समीर नामक युवक को सुरक्षित निकाला. वहीं उसकी पत्नी रेशमा की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका को छबड़ा चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-चूरू: अचेत अवस्था में मिले एक ही परिवार के 4 सदस्य, 3 की मौत, सामूहिक आत्महत्या की आशंका

बता दें कि बीती रात को छबड़ा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी रात जमकर बारिश हुई है. मृतका के घर के समीप पड़ोसी द्वारा करीब 15 फिट ऊंची दीवार बनाई गई थी, जो कि बारिश के चलते मृतका के केलू पोश मकान पर गिर गई, जिससे मृतका का केलू पोश मकान ढह गया. इसकी वजह से दोनों पति-पत्नी मकान के नीचे मलबे में दब गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details