राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः फांसी लगाकर विवाहिता ने की खुदकुशी - Rajasthan news

बारां के अंता में एक विवाहिता ने बीती देर रात पीहर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस गुरुवार को घटना स्थल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कर ससुराल वालों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

Baran news,बारां खबर
बारां के अंता में विवाहिता की आत्महत्या

By

Published : Mar 5, 2020, 5:25 PM IST

अंता (बारां). जिले की शिव कॉलोनी में बुधवार रात को 24 वर्षीया विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते चुनरी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसका पता परिजनों को गुरुवार की सुबह चला. जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

बारां के अंता में विवाहिता की आत्महत्या

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंखे से लटके शव को उतारकर अपने कब्जे में ले लिया. इस बीच डीएसपी जिनेन्द्र जैन भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर ससुराल वालों को सौंप दिया.

पढ़ेंः बारां में अज्ञात महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

डीएसपी जिनेन्द्र जैन ने बताया कि विवाहिता निशा कुछ दिनों से अपने पीहर में रह रही थी. जिसने बीती देर रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस समय विवाहिता ने आत्महत्या की उस समय घर में उसकी छोटी बहन थी, जो दूसरे कमरे में सो रही थी. जबकि विवाहिता के माता-पिता किसी काम से बिहार गए हुए थे. साथ ही जैन ने बताया कि विवाहिता की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. हांलाकि पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details