शाहबाद (बारां).जिले के शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र में घना जंगल होने के कारण इलाके में कई प्रजातियों के जंगली जानवर पाए जाते हैं. लेकिन इनकी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सार संभाल नहीं करने के कारण यह जंगली जानवर आए दिन अकाल मौत के शिकार हो रहे हैं. सघन वन क्षेत्र से नेशनल हाईवे 27 कोटा-शिवपुरी मार्ग होकर गुजरता है. इस हाईवे पर गाड़ियों की चपेट में आने से जंगली जानवर दुर्घटना के शिकार होकर अकाल मौत मर रहे हैं.
बीते दिनों मुड़ियर टोल प्लाजा के आगे अज्ञात वाहन की टक्कर से एक भालू की मौत हो गई थी. इससे पहले भी एक पैंथर और भालू की शाहबाद घाटी में और राजपुर रोड पर जरख की भी अज्ञात वाहनों की टक्कर से मौत हो गई थी. राजपुर मुड़ियर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक कवर बिज्जू की मौत हो गई. इसके बावजूद अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया.
नेशनल हाईवे 27 और शाहाबाद ग्रामीण अंचल के सड़क मार्गों पर जंगली जानवर वाहनों की चपेट में आने से मर रहे हैं. लेकिन हाईवे अधिकारी और वन विभाग की टीम भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. इसके चलते शाहबाद क्षेत्र के जंगलों में जंगली जानवरों की तादाद में भी कमी आती जा रही है. अगर हाईवे अधिकारी और वन विभाग के आला अधिकारी नेशनल हाईवे 27 पर घाटी क्षेत्र में सघन वन क्षेत्र में तार फेंसिंग करा दें तो नेशनल हाईवे 27 पर जंगली जानवर नहीं पहुंच पाएंगे और वह अकाल मौत के शिकार भी नहीं होंगे.
पढ़ें:SPECIAL: राजस्थान में यहां गौवंश के लिए बना सुपर हॉस्पिटल, हर मर्ज का यहां होता है उपचार