राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जलदाय विभाग की लापरवाही, टूटी पाइप लाइन से बर्बाद हो रहा पीने का पानी

बारां के अंता में जलदाय विभाग कार्यालय के मेनरोड पर पाइप लाइन टूटी पड़ी होने के कारण हजारो लीटर पीने के पानी की बर्बादी हो रही है. परन्तु जलदाय विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी का इस ओर ध्यान नही जा रहा है.

अंता टूटी पाइपलाइन समाचार, Anta Broken Pipeline News

By

Published : Aug 24, 2019, 11:27 AM IST

अंता (बारां). जलदाय विभाग कार्यालय के मेनरोड पर गत एक सप्ताह से पाइप लाइन टूटी पड़ी है. जिस वजह से हजारों लीटर पीने के पानी की बर्बादी हो रही है. लेकीन जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इसी मार्ग से गुजरने के बाउजूद भी इसे नजर अंदाज कर रहे है.

टूटी पाइप लाइन से बर्बाद हो रहा पीने का पानी.

यहां एक ओर लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर जलदाय विभाग की पाइप लाइन गत एक सप्ताह से टूटी पड़ी होने के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि टूटी हुई पाइप लाइन जलदाय विभाग कार्यालय के मेन रोड पर होने के कारण इसी रोड से रोजाना जलदाय विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों की आवागमन होता है. इसके बावजूद भी इस टूटी हुई पाइप लाइन को नजरअंदाज किया जा रहा है.

पढ़ेंः कर्ज से परेशान पिता ने की पहले बेटी की हत्या...उसके बाद खुद भी नदीं में कूदकर दे दी जान

ऐसे में खुले रूप से पीने के पानी की बर्बादी हो रही है. लोगों का कहना है कि इस टूटी हुई पाइप लाइन के बारे में जलदाय विभाग को अवगत कराने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में इस मार्ग पर पानी फैला रहने के कारण आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जलदाय विभाग की इस टूटी पाइप लाइन के कारण इस मार्ग पर कीचड़ सना रहता है. जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. परन्तु जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इसी मार्ग से गुजरने के बावजूद भी बेखबर बने हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details