अंता (बारां). जलदाय विभाग कार्यालय के मेनरोड पर गत एक सप्ताह से पाइप लाइन टूटी पड़ी है. जिस वजह से हजारों लीटर पीने के पानी की बर्बादी हो रही है. लेकीन जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इसी मार्ग से गुजरने के बाउजूद भी इसे नजर अंदाज कर रहे है.
यहां एक ओर लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर जलदाय विभाग की पाइप लाइन गत एक सप्ताह से टूटी पड़ी होने के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि टूटी हुई पाइप लाइन जलदाय विभाग कार्यालय के मेन रोड पर होने के कारण इसी रोड से रोजाना जलदाय विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों की आवागमन होता है. इसके बावजूद भी इस टूटी हुई पाइप लाइन को नजरअंदाज किया जा रहा है.