राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शाहबाद के आदिवासी अंचल क्षेत्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन - महिला मतदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम

बारां के शाहबाद में आदिवासी अंचल क्षेत्र की महिला मतदाताओं के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत महिलाओं को मताधिकार से जुड़े सारे अधिकार और मतदान के फायदों की जानकारी दी जा रही है. इसके तहत दाता पंचायत में चुनावी प्रक्रिया जागरूकता कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की गई.

Voter awareness program shahabad, शाहबाद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, बारां न्यूज, baran news

By

Published : Sep 24, 2019, 12:20 PM IST

शाहबाद (बारां).शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र में 'द हंगर प्रोजेक्ट संस्था' मतदाताओं को मतदान का पाठ पढ़ाने में जुटी है. संस्था पंचायती राज चुनाव को लेकर मतदान और मताधिकार के बारे में क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर रही है. इसी के तहत द हंगर संस्था गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में मतदाता जागरूकता बैठक और रैलियां कर रही है.

शाहबाद में चुनावी प्रक्रिया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बता दें कि शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र में पंचायती राज विभाग के चुनाव नजदीक आ रहे हैं. इसको लेकर सरकार और संस्थाएं आदिवासी अंचल क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताने में जुट गई है. इसके तहत मतदान के फायदों के बारे में महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है. वहीं दाता पंचायत क्षेत्र में द हंगर प्रोजेक्ट के तहत चुनावी प्रक्रिया जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट के समन्वयक पवन शर्मा ने महिलाओं के साथ बैठक का आयोजन किया.

यह भी पढ़ें. बारां में टूटी पाइप लाइन से बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी, बेखबर जलदाय अधिकारी

पवन शर्मा ने महिलाओं को बताया कि साफ और स्वच्छ छवि वाला शिक्षित प्रत्याशी को चुनना चाहिए. शिक्षित प्रत्याशी ही क्षेत्र का विकास करा सकता है. वहीं बैठक में महिलाओं को आरक्षित सीट और अनारक्षित सीट के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही शर्मा ने महिलाओं को प्रोत्साहित किया कि पंचायती चुनाव में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को प्रत्याशी बनना चाहिए. इस बैठक में आचार संहिता से जुड़ी सारी जानकारी दी गईं.

वहीं केशव यादव ने मतदाता सूची में किस प्रकार नाम जुड़वाया और हटवाया जाता है, इसकी भी जानकारी दी. साथ ही चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की कितनी उम्र होनी चाहिए, कौन-कौन सी सावधानी चुनाव मे रखनी आवश्यक होती हैं. आदि प्रमुख बिंदुओं के बारे में विस्तार से महिलाओं को अवगत कराया गया.

यह भी पढ़ें.अंता में रक्तदान शिविर का आयोजन...लोगों ने 150 यूनिट दिया दान

द हंगर प्रोजेक्ट संस्था के कार्यकर्ता फिरदोस मंसूरी ने बताया कि वोट हर वोटर का अधिकार होता है. सब को वोट करना चाहिए. शिक्षित प्रत्याशी को बिना किसी दवाब, बिना किसी भय के और बिना किसी लोभ के मतदान करना चाहिए. अगर सही प्रत्याशी चुनाव जीतता है तो चुनाव का फायदा क्षेत्र के विकास में दिखता है. इस कार्यक्रम के तहत चुनाव प्रक्रिया और चुनाव के बारे में विस्तार से महिलाओं को जानकारी दी गई. इस दौरान बैठक में काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details