बारां : नगर परिषद निर्माण शाखा के सहायक अभियंता सुधाकर व्यास का एक बार फिर पान की दुकानों पर बहसबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें साफ दिख रहा है कि व्यास प्रताप चौक स्थित पान की दुकानों पर पहुंचे और अचानक दुकानदारों से बिना कुछ कहे उनके सामान चेक करने लग गए. जिसके बाद बहस शुरू हो गई.
बारां नगर परिषद के सहायक अभियंता की फिर दिखी दादागिरी, वीडियो वायरल - निर्माण शाखा
बारां में नगर परिषद निर्माण शाखा के सहायक अभियंता की दादागिरी का मामला सामने आया है. जिसमें वे दुकानदार से बहस करते नजर आ रहे हैं. घटना की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.
वहीं, इसका विरोध करने पर दुकान पर बहसबाजी जैसा माहौल पैदा हो गया, जो करीब एक घंटे तक चला. इस पूरे तमाशे के बीच यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. पान की दुकान चलाने वाले शंकर ने आरोप लगाया है कि सुधाकर व्यास रोजाना सुबह के समय इसी तरीके से आकर उन्हें और अन्य दुकानदारों को परेशान करते हैं. दुकानदार का आरोप है कि वह बिना कुछ पूछे दुकान के अंदर हाथ डालकर सामानों की जांच करना शुरू कर देते हैं. सुधाकर व्यास की इस हरकत से नाराज दुकानदार ने प्रशासनिक अधिकारियों से उन्हें अपने हिसाब में रखने की बात कही है.
दुकानदार ने इतना तक कहा कि अगर प्रशासन इन्हें अपने हिसाब में नहीं रखता है तो जनता सड़क पर सबक सिखाएगी. बता दें कि सुधाकर व्यास के पास नगर परिषद में निर्माण शाखा में सहायक अभियंता की जिम्मेदारी है. ऐसे में वो अन्य शाखाओं के काम में भी हस्तक्षेप करते हुए देखे जाते हैं. पूर्व में भी शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सुधाकर व्यास के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. जिसमें अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों से दादागिरी करते हुए देखे गए थे. वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण निरोधक दस्ते से हटा दिया गया था.