अंता (बारां).अंता में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के विधानसभा क्षेत्र में खनन माफियाओं बेखौफ हैं. खनन माफिया काली सिंध नदी का सीना चीर कर धड़ल्ले से अवैध पत्थरों का बड़े पैमाने पर खनन कर रहे हैं.
अंता में कालीसिंध नदी में खनन से ग्रामीण परेशान ग्रामीणों का कहना है कि कालीसिंध नदी में खनन माफिया बड़ी-बड़ी मशीनों से पत्थर बजरी का अवैध खनन कर रहे हैं. मशीन के कारण गांव के लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है. आवाज ओर कंपन से ग्रामीण परेशान है. इससे पहले भी यहां खनन के कारण कई बार गोलीकांड तक खुले हो चुके हैं लेकिन अभी तक प्रशासन ने इसको गंभीरता से नहीं लिया है.
ग्रामीणों ने लगाया प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन पर रोक के बावजूद भी प्रशासन की अनदेखी और मिली भगत से अवैध खनन का कार्य जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार से हो रहे अवैध खनन के कारण उनका जीना दुश्वार हो रहा है. कालीसिंध नदी में अवैध खनन के चलते मशीनों से पत्थरों को तोड़ते समय कंपन होता है. जिससे मकानों में दरारे पड़ रही हैं और रात के समय आवाजों के कारण नींद तक नहीं आती है.
यह भी पढ़ें.नाकाबंदी के दौरान शराब से भरी पिकअप को छोड़कर भाग रहे थे तस्कर, 100 पेटी शराब जब्त...तीन गिरफ्तार
इस अवैध खनन के कारण आए दिन खनन माफियाओं के बीच लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं. जिससे पूरे गांव में दहशत रहती है. इसकी शिकायत कई बार पुलिस प्रशासन को दी जा चुकी है लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. जिससे खनन माफिया के हौसले बुलंद हो रहे हैं. वहीं कई बार शिकायत और ग्रामीणों के विरोध करने के बाद पुलिस प्रशासन के मौके पर पहुंचने से पहलें ही खनन माफियों को पता चल जाता है. जिससे मशीनों को लेकर वे भाग जाते हैं लेकिन कुछ घंटें बाद फिर से अवैध खनन चलने लगता है.
खनन रास्ते को पुलिस ने बंद करवाया
पुलिस उपाधीक्षक जिनेन्द्र जैन का कहना है कि बालदड़ा गांव के पास काली सिंध नदी में अवैध खनन की जानकारी मिली है तो मौके पर पुलिस जाब्ता भेजा गया लेकिन मौके पर कोई खनन करते नहीं मिला है लेकिन खनन करने के सबूत मिले हैं. जिसके बाद पुलिस ने खनन करने जाने वाले रास्तें को अवरूद्ध कर दिया है.