शाहबाद (बारां). जिले के कस्बा थाना में क्षेत्र हुई चोरियों को लेकर कस्बा थाना में व्यापार संघ ने दुकानों को शांति पूर्ण तरीके से बंद रखा. इस दौरान व्यापार मंडल ने बाजार बंद कराकर पुलिस थाने पहुंचकर थानाधिकारी को ज्ञापन दिया.
बता दें कि कस्बाथाना में चार मकानों के ताले तोड़ कर चोर सामान चुराकर फरार हो गए थे. व्यापार मंडल ने वारदातों का खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. थानाधिकारी सत्यनारायण जांगिड़ ने जल्द से जल्द चोरी की वारदातों का खुलासा करने का आश्वासन दिया है.