राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में चोरी की वारदातों को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन - बारां पुलिस न्यूज

बारां के कस्बा थाना कस्बे में चोरी की वारदातों का खुलासा करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कस्बा थाना बाजार बंद रखा. साथ ही पुलिस थाने पहुंचकर थाना अधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन दिया.

कस्बा थाना बाजार ग्रामीणों ने कराया बंद

By

Published : Aug 19, 2019, 1:22 PM IST

शाहबाद (बारां). जिले के कस्बा थाना में क्षेत्र हुई चोरियों को लेकर कस्बा थाना में व्यापार संघ ने दुकानों को शांति पूर्ण तरीके से बंद रखा. इस दौरान व्यापार मंडल ने बाजार बंद कराकर पुलिस थाने पहुंचकर थानाधिकारी को ज्ञापन दिया.

कस्बा थाना बाजार ग्रामीणों ने कराया बंद

बता दें कि कस्बाथाना में चार मकानों के ताले तोड़ कर चोर सामान चुराकर फरार हो गए थे. व्यापार मंडल ने वारदातों का खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. थानाधिकारी सत्यनारायण जांगिड़ ने जल्द से जल्द चोरी की वारदातों का खुलासा करने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढे़ं-देवता तुल्य होते है सीमा पर शहीद होने वाले जवान : बाजौर

थानाधिकारी ने लोगों को आश्वासन देते हुए बताया कि पुलिस हर सम्भव चोरी की वारदातों का खुलासा करने के प्रयास कर रही है. कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगाल रही है. संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कस्बे में लगातार गस्त का समय बढ़ा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details