राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रक-बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत, आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर लगाया जाम - ETV Bharat Rajasthan News

Road accident in baran, बारां में एक ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और ट्रक में आग लगा दी.

ट्रक-बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत
ट्रक-बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2023, 1:12 PM IST

बारां.कोतवाली थाना के रीको औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को एक ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना का पता चलते ही आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. लोगों ने ट्रक पर पथराव करने की भी कोशिश की.

लोगों ने सड़क जााम कर किया प्रदर्शन:डीएसपी राजेंद्र मीणा ने बताया कि रविवार को ये हादसा हुआ है. दोनों युवकों की मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया. उन्होंने दोनों शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. अक्रोशित भीड़ मृतकों के परिजन को 25-25 लाख रुपए मुआवजा, परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग पर अड़ी हुई है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी समझाइश के प्रयास कर रही है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

इसे भी पढ़ें- PM मोदी की सभा में सुरक्षा के लिए जा रहे पुलिसकर्मियों की गाड़ी ट्रोले से टकराई, 6 जवानों की मौत

पहले भी हो चुकें हैं ऐसे हादसे: दुर्घटना के बाद कोतवाली सीआई राजेश खटाना मय जाप्ता, डीएसपी राजेंद्र मीणा, एसडीएम दीपक मित्तल समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच हैं. लोगों से समझाइश की कोशिश की जा रही है. जानकारी के अनुसार दोनों मृतक युवक पास के ही गांव गजनपुरा के निवासी थे. युवक रीको में दूध लेने आए थे, जहां से वापस लौटते समय यह हादसा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details