बारां.पीपलोद ग्राम सेवा सहकारी समिति के सचिव राहुल सुमन को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. बता दे की एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम सेवा सहकारी समिति के सचिव को 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
एसीबी बारां सीआई ज्ञानचंद मीणा ने बताया की 18 मई को पीपलोद ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य के बेटे ओमप्रकाश ने बारां एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि, उसके पिता ने फसली ऋण के लिए 7 सितंबर 2019 को ऑनलाइन आवेदन किया किया था. जिसके दस्तावेज उन्होंने सचिव राहुल के पास जमा कराए थे. जिसके बाद राहुल उनसे उस फाइल को पास करने के बदलें में 3 हजार की रिश्वत मांग रहा था.