अंता (बारां).जिले के अंता में एनटीपीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन ईमानदारी -एक जीवन शैली की थीम पर आधारित है. इस आयोजन के तहत भ्रष्टाचार मुक्त भारत को लेकर कर्मचारियों और सम्बन्धित अभिकरण के सदस्यों को ईमानदारी, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार रोकथाम के लिए सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई.
एनटीपीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन बता दें कि इस अवसर पर एनटीपीसी के अपर महा प्रबन्धक एस के राम, राजीव जैन, औघोगिक सुरक्षा बल के एसी राजेश कुमार शिव हरे और एनटीपीसी पीआरओ पंकज वशिष्ठ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपने कार्य को लगन और ईमानदारी के साथ अंजाम देने पर प्रकाश डाला.
पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: भाई दूज के दिन बहन को मिला 'सत्यनारायण', 'कौन बनेगा करोड़पति' में दिखी थी झलक
इस जागरूक सप्ताह के तहत एनटीपीसी सहित आस-पास के विद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. साथ ही एनटीपीसी के केंद्रीय विद्यालय, बालिका सीनियर विद्यालय, पोलोटेक्निक कॉलेज में सत्य निष्ठा क्लब का गठन किया गया है. जो छात्र-छात्राओं के अंदर ईमानदारी और सत्य निष्ठा के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न गतिविधियों का सतत रूप से आयोजन करेंगे. 28 अक्टूबर से शुरू हुए सतर्कता जागरूक सप्ताह कार्यक्रम का समापन 2 नवम्बर को किया जाएगा.