राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऐतिहासिक सामूहिक विवाह का वीडियो वायरल, शादी रुकवाने पहुंची गर्लफ्रेंड तो खाना लूटते नजर आए बाराती - mass marriage ceremony

राजस्थान के बारां में आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन ने इतिहास रचा. इसमें एक साथ 2222 जोड़ों का विवाह का रिकॉर्ड बना, लेकिन अब सोशल मीडिया पर आयोजन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो (BJP targeted Minister Pramod Jain Bhaya) गया है.

Baran sammelan video viral
सामूहिक विवाह को लेकर बयानबाजी...

By

Published : May 28, 2023, 8:23 PM IST

शादी रुकवाने पहुंची गर्लफ्रेंड तो खाना लूटते नजर आए बाराती...

बारां. राजस्थान के खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की ओर से बीते शुक्रवार को जिले में सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कराया गया. जिसमें एक साथ 2222 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे. साथ ही इस सामूहिक विवाह को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया. वहीं, अब इस आयोजन को लेकर सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. एक ओर कई लोग इस आयोजन को ऐतिहासिक करार दे रहे हैं तो दूसरी ओर इस आयोजन से जुड़ा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में अव्यवस्थाओं को उजागर किया गया है, साथ ही इसको लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. भाजपा विधायक व प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने आयोजन में खर्च हुए करोड़ों रुपयों का हिसाब मांगा है. दिलावर ने कहा कि हम सामूहिक विवाह सम्मेलन के विरोधी नहीं है, इसको लेकर सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. ठीक वैसे ही हम भी जानना चाहता हैं कि इस विवाह सम्मेलन में खर्च हुए पैसे कहां से आए थे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी जोड़ों को कन्यादान में उपहार दिए जाने की बात कहीं थी. हालांकि, कई जोड़ों को उपहार नहीं मिले हैं और उन्हें दो माह बाद घर पर उपहार भेजने की बात कही गई.

इसे भी पढ़ें - SPECIAL : सामूहिक विवाह सम्मेलन में रचा इतिहास, परिणय सूत्र में बंधे 2222 जोड़े, नजर नहीं आया धर्म और जाति का भेद

भरत सिंह ने लिखा था सीएम को पत्र :बारां सामूहिक विवाह सम्मेलन राजनीतिक बयानबाजी का अखाड़ा बन गया है. मंत्री प्रमोद जैन भाया पहले से ही सांगोद के विधायक भरत सिंह के निशाने पर रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखते हुए बताया था कि ये भ्रष्टाचार की गंगोत्री हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री खुद भ्रष्टाचार की गंगा को ढूंढते ढूंढते गंगोत्री पहुंच गए हैं. उन्होंने मंत्री प्रमोद जैन भाया पर भ्रष्टाचार फैलाने का आरोप लगाया, साथ ही सीएम को लेकर उन्होंने लिखा कि सीएम भ्रष्टाचार को आशीर्वाद देने के लिए बारां गए थे.

इसे भी पढ़ें - Special : इन मायनों में खास है 2222 जोड़ों की शादी, लंदन से वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी पहुंची बारां

शादी रुकवाने पहुंची गर्लफ्रेंड, वीडियो वायरल :सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा सम्मेलन स्थल पर ही एक युवती से बहस करता नजर आ रहा है. इस मामले में लोगों का कहना है कि उसके विवाह को रुकवाने के लिए उसकी गर्लफ्रेंड मौके पर पहुंच थी. इसको लेकर दोनों में जमकर बहस भी हुई. इस दौरान फेरे करवाने वाले पंडित ने भी लड़की को समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती नहीं मानी. बाद में लड़की के परिजन और लड़के के परिजन दोनों ही बहस करते नजर आए. वहीं, सामूहिक विवाह सम्मेलन में 5 लाख लोगों के लिए भोजन तैयार किया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो में लोग खाना लूटते नजर आए. इसमें लोग बड़ी-बड़ी पॉलिथीन की थैलियों में खाना भरते दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details