छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा कस्बे की इंद्रा कालोनी स्थित थोक सब्जी-फल मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की पालन नहीं हो रही थी. मंडी में लगातार लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ रही थी. इस शिकायत के चलते की आनन फानन में थोक सब्जी-फल मंडी को अस्थाई तौर पर छबड़ा खेल मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है.
पढ़ें:जयपुर: मोबाइल चोरी और चेन स्नेचिंग के 2 आरोपी गिरफ्तार
छबड़ा थाना परिसर में सीआई रामानंद यादव के नेतृव में हुई सब्जी व्यापारियों की बैठक के दौरान ये निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान 5 मिनट में फैसला लेने का बाद सीआई रामानन्द यादव ने व्यापारियों के साथ खेल मैदान पहुंचकर फौरन 18 थोक व्यापारियों की नंबरिंग करवाकर अस्थाई दुकानों का आवंटन कराया.