बारां.वर्तमान में खेती के लिए नई-नई तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. बदलते युग के साथ जहां पहले बैलगाड़ी में बैल को बांधकर खेती की जाती थी. वहीं अब खेती करने के तरीके में काफी बदलाव हुआ है.
1 घंटे में एक बीघा फसल की कटाई कर रही यह मशीन, जानें खासियत - rajasthan
वर्तमान में खेती के लिए नई-नई तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. बदलते युग के साथ जहां पहले बैलगाड़ी में बैल को बांधकर खेती की जाती थी. वहीं अब खेती करने के तरीके में काफी बदलाव हुआ है.
जहां एक तरफ नई-नई तकनीक का प्रयोग करने से किसानों का समय और मेहनत दोनों बच रही है. वहीं आमदनी में भी बढ़ोतरी होने लगी है. बता दें कि जिले में इन दिनों खेतों में फसल कटाई की मशीन के प्रति किसानों में विशेष रुझान देखने को मिल रहा है. 15 हजार में मिलने वाली कटिंग मशीन महज डेढ़ घंटे में डेढ़ बीघा तक फसल की कटाई कर सकती है. इस मशीन की खास बात यह है कि इसमें बाइक का इंजन लगाया गया है. इसे चलाने के लिए पेट्रोल की आवश्यकता होती है.
इस मशीन का सबसे बड़ा फायदा किसानों को यह हो रहा है कि फसल कटाई के लिए मजदूरों की आवश्यकता नहीं पड़ रही है. इसके अलावा किसानों का समय भी कम खर्च हो रहा है. वहीं किराए से मंगवाई जाने वाली मशीनों की भी आवश्यकता नहीं पड़ रही है, जिस खेत पर भी इस मशीन का उपयोग हो रहा है. वहीं आसपास के खेतों के किसान बड़ी उत्सुकता से फसल कटाई के इस माध्यम को देख रहे हैं.