बारां.लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर अपनी अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के सुझाव भी लिए जा रहे हैं. वहीं राजस्थान की राजनीति में सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट पर चुनावी समीकरण फिर हॉट बनते हुए नजर आ रहे हैं.
इस सीट पर जहां एक तरफ इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह का नाम भाजपा की ओर से प्रमुखता से लिया जा रहा है तो वहीं संभावित प्रमुख नामों में कांग्रेस की ओर से राजस्थान सरकार के मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाभी का नाम भी प्रमुखता से उभर कर सामने आ रहा है. अगर भाजपा कांग्रेस के इन नामों पर मुहर लग जाती है तो यह सीट एक बार फिर वंशवाद और परिवारवाद के नाम रहेगी.
हालांकि सीट पर 1989 से ही वसुंधरा राजे और उनके बाद उनके पुत्र दुष्यंत सिंह का कब्जा रहा है. वहीं कांग्रेस भी इस सीट पर 2009 से एक ही परिवार को मौका दे रही है. हालांकि इस बार प्रत्याशी बदले जाने कें संकेत जरूर मिल रहे थे लेकिन एक बार फिर उर्मिला जैन भाया का नाम प्रमुखता से सामने आ गया है. अगर फिर से दुष्यंत सिंह और कांग्रेस की ओर से उर्मिला जैन को टिकट मिलता है तो यह सीट वंशवाद और परिवारवाद की सीट बनकर रह जाएगी.