राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अज्ञात बदमाशों ने अधेड़ को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस - बारां में हुआ ब्लाइंड मर्डर

बारां के अटरू थाना क्षेत्र के सकतपुर कस्बे में ब्लाइंड मर्डर का सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहां 57 वर्षीय कृष्णमुरारी सुमन को सोते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला करके मौत के घाट उतार दिया गया.

बदमाशों ने अधेड़ को उतारा मौत के घाट, Miscreants killed the elderly
बदमाशों ने अधेड़ को उतारा मौत के घाट

By

Published : Jul 22, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 8:54 AM IST

बारां. अटरू के सकतपुर में मंगलवार रात्रि को अज्ञात बदमाशों द्वारा एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. जहां 57 वर्षीय कृष्णमुरारी सुमन को सोते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला करके मौत के घाट उतार दिया गया.

बदमाशों ने अधेड़ को उतारा मौत के घाट

अटरू थानाधिकारी हरलाल मीना ने बताया कि सकतपुरा में मंगलवार रात्रि अकेले घर पर सो रहे अधेड़ के साथ अज्ञात युवकों द्वारा मारपीट की गई. इस दौरान कुत्ते भौंकने पर मृतक का भाई घटनास्थल पर पहुंचा तो कृष्णमुरारी लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. जिसे रात को ही बारां चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रवि सबरवाल, अटरू उपाधीक्षक जोगेन्द्र सिंह, वृहत निरीक्षक हरलाल मीणा मय जाब्ते मौके पर पहुंचे. वहीं फोरेंसिक जांच टीम द्वारा मौके से सैम्पल लिया गया हैं. गांव से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए राउण्ड अप किया गया है. पुलिस ने हत्या के कारणों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ेंःदौसा में बेखौफ बदमाशों का आतंक, दिनदहाड़े व्यापारी को मारी गोली

मृतक के खून से सने हुए कपड़े और मौके के सैम्पल अपने कब्जे में लिए हैं. सकतपुर में हुई 57 वर्षीय किसान की हत्या के बाद एहतियात के तौर पर मोठपुर और अटरू थाने का जाब्ता गांव में तैनात किया गया है. डीवाईएसपी जोगेन्द्र सिंह घटना पर पूरी नजर बनाए हुए है. प्रथम दृष्टया मामला जमीन जुपाई संबंधी विवाद का माना जा रहा है.

Last Updated : Jul 23, 2020, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details