छबड़ा (बारां).छबड़ा के मोतीपुरा थर्मल पावर प्लांट के गेट पर गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार संघ ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बेरोजगार संघ के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारों को रोजगार देने, हटाए गए कार्यरत श्रमिक मजदूरों को पुनः रोजगार देने और उनकी समस्याओं के समाधान की मांग की. वहीं अपनी मांगों को मनवाने के लिए पावर प्लांट परिसर के अंदर वार्ता करने के लिए जाने को लेकर प्रदर्शनकारियों, पावर प्लांट प्रशासन और पुलिस के बीच काफी नोकझोंक भी हुई.
धरने का नेतृत्व कर रहे अमन कालरा मांगें नहीं माने जाने और पावर प्लांट के अंदर जाने की अनुमति नहीं देने के विरोध में अपने साथियों के साथ धरने पर बैठे रहे. करीब 2 घंटों तक धूप में ही बैठकर प्रदर्शनकारी अंदर जाकर ज्ञापन देने की मांग पर अड़े रहे. लेकिन पुलिस और पावर प्लांट के अधिकारीयों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया.