राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारांः मोतीपुरा थर्मल पावर प्लांट पर मांगों को लेकर बेरोजगार संघ ने किया प्रदर्शन - मोतीपुरा थर्मल पावर प्लांट पर धरना प्रदर्शन

बारां के मोतीपुरा थर्मल पावर प्लांट पर गुरुवार को बेरोजगार संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं इस दौरान प्रदर्शनकारियों, पावर प्लांट प्रशासन और पुलिस के बीच काफी जद्दोजहद भी हुई.

baran chhabra news, rajasthan news
बारां के मोतीपुरा थर्मल पावर प्लांट पर बेरोजगार संघ ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 15, 2020, 8:14 PM IST

छबड़ा (बारां).छबड़ा के मोतीपुरा थर्मल पावर प्लांट के गेट पर गुरुवार को विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार संघ ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बेरोजगार संघ के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारों को रोजगार देने, हटाए गए कार्यरत श्रमिक मजदूरों को पुनः रोजगार देने और उनकी समस्याओं के समाधान की मांग की. वहीं अपनी मांगों को मनवाने के लिए पावर प्लांट परिसर के अंदर वार्ता करने के लिए जाने को लेकर प्रदर्शनकारियों, पावर प्लांट प्रशासन और पुलिस के बीच काफी नोकझोंक भी हुई.

धरने का नेतृत्व कर रहे अमन कालरा मांगें नहीं माने जाने और पावर प्लांट के अंदर जाने की अनुमति नहीं देने के विरोध में अपने साथियों के साथ धरने पर बैठे रहे. करीब 2 घंटों तक धूप में ही बैठकर प्रदर्शनकारी अंदर जाकर ज्ञापन देने की मांग पर अड़े रहे. लेकिन पुलिस और पावर प्लांट के अधिकारीयों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया.

ये भी पढ़ेंःबारां: खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में महिला से मारपीट का वीडियो वायरल

वहीं, थर्मल पावर प्लांट के चीफ बेरोजगार संघ से बिना वार्ता किए पावर प्लांट से निकल गए. लेकिन प्रदर्शनकारी धरने पर ही बैठे रहे और चीफ के आने का इंतजार करते रहे. काफी समझाइस के बाद अमन कालरा के नेतृत्व में 13 सदस्यों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पावर प्लांट के अंदर जाकर मुख्य अभियंता राकेश शर्मा को अपना मांग पत्र सौंपा. जिस पर अभियंता ने उचित मांगों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details