राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां: बेकाबू कार ने सेफ्टी वॉल तोड़ा,  बाल-बाल बचे 3 युवक - अंता न्यूज

अंता में एक कार बेकाबू होकर सेफ्टी वॉल से टकरा गई. कार में तीन युवक सवार थे. गनीमत रही, कि तीनों युवक सही सलामत कार से सुरक्षित बाहर निकल गए.

antah accident news, baran news, गड्ढे में गिरी कार, अंता न्यूज
नागली पुनिया के पास हादसा

By

Published : Jan 3, 2020, 12:30 PM IST

अंता (बारां).अंता में शुक्रवार सुबह एक कार बेकाबू हो गई और सेफ्टीवॉल से जा टकराई. दुर्घटना में कार का एक हिस्सा पुलिया पर और दूसरा हिस्सा नीचे जमीन में अटका रहा. जिससे कार पलटने से बच गई. गनीमत यह रही, कि कार में सवार 3 युवक बाल-बाल बच गए.

नागली पुनिया के पास हादसा

बता दें, कि पाटून्दा निवासी ऋतुराज अपने 3 मित्रों के साथ रात को अपने गांव जा रहे थे. तभी सीसवाली रोड पर नागली पुलिया के पास कार पुलिया की सेफ्टी दीवार को तोड़ते हुए सीधे 7 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में तीनों युवकों को कुछ नहीं हुआ. कार मालिक पाटून्दा निवासी ऋतुराज शर्मा ने बताया, कि वे रात को ड्यूटी करके पाटून्दा अपने गांव जा रहे थे. सीसवाली रोड पर स्थित नागली पुलिया पर कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद तीनों कार से सुरक्षित बाहर निकले.

यह भी पढ़ें. बारां: सरकारी स्कूल से 4 Computer हुए चोरी, मामला दर्ज

वहीं कार अनियंत्रित होने के बाद पुलिया की दीवार को तोड़ते हुए सीधे गड्ढ़े में गिर गई लेकिन कार का एक हिस्सा पुलिया पर और दूसरा हिस्सा नीचे जमीन में अटका रहा. जिससे कार पल्टने से बच गई वरना बड़ा हादसा घटित हो सकता था. जिसके बाद दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details